संडवा चंद्रिका क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न
प्रतापगढ
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संडवा चंद्रिका क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के विकासखंड संडवा चंद्रिका में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में सदर व विश्वनाथगंज विधायक के अलावा एमएलसी गोपाल जी ने किया शिरकत।बैठक में बोर्ड ने ध्वनि मति से पुरानी कार्यवाही को पुष्टि करते हुए नई कार्य योजना पर लगाई मुहर।विधायक द्वय ने कहा विकास कार्य के लिए धन आड़े नही आएगा।एमएलसी गोपाल जी ने कहा पंचायत प्रतिनिधि मेरे परिवार के सदस्य है।इनका उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा।उन्होंने विकास कार्यो के लिए क्षेत्र पंचायत निधि को सभी सदस्यों में समान रूप से आवंटित किए जाने का निर्देश दिए और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ₹5लाख रुपए गांव में विकास के लिए दिए जाएंगे और कराए गए कार्य का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे और ।वैठक में एमएलसी प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह लालसाहब,विवेक उपाध्याय(सांसद के प्रतिनिधि के रूप में)भाजपा नेता देशराज सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह प्रधान प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना वंशराज सिंह ग्राम प्रधान गणेश सिंह उर्फ मालिक बीडीसी छतरपुर लवकुश सिंह चौहान बीडीसी दीपक सिंह प्रधान अन्य बहुत से जनप्रतिनिधि रहे मौजूद ब्लाक प्रमुख तारा देवी ने आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों आभार व्यक्त किया।

Comments