एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एवं संकुल शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न
 
                                                            प्रतापगढ
25.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एवं संकुल शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न
प्रतापगढ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनाँक 25 अप्रैल 2022, सोमवार को जनपद प्रतापगढ़ के विकासखण्ड बाबागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र, बहोरिकपुर में नवागन्तुक खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह जी की अध्यक्षता में समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एवं समस्त संकुल शिक्षकों की अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक का शुभारम्भ विद्या की देवी माँ भगवती के माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुआ। अगले क्रम में कार्यक्रम संचालक कुशल वक्ता एकेडमिक रिसॉर्स पर्सन डॉ०सुन्दरम श्रीवास्तव जी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। ततपश्चात परिचय सत्र के दौरान, सभागार में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों के द्वारा अपना नाम, पदनाम व कार्यक्षेत्र बताते हुए संक्षेप में अपना परिचय आदरणीया मैंम के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सबसे अंत में आदरणीया मैंम के द्वारा, अपने परिचय में बताया गया कि- खण्ड शिक्षा अधिकारी के तौर पर आपकी प्रथम नियुक्ति जनपद प्रतापगढ़ के बिहार विकासखण्ड में हुई। इसके बाद बाबागंज में आपकी नियुक्ति हुई है। आपकी शैक्षिक पृष्ठभूमि तकनीकि शिक्षा रही है।
परिचय के बाद आदरणीया मैंम के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदयजी के द्वारा जारी पत्र के क्रम में- नवीन सत्र में नामांकन, प्रेरणा पर उनका रजिस्ट्रेशन आदि पर चर्चा करते हुए जनपद स्तर से चाही गयी सूचनाओं का संकलन संकुल शिक्षक साथियों द्वारा एकत्रित की गयीं।
मैंम के द्वारा, माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा विगत 4 अप्रैल 2022 को स्कूल चलो अभियान के वृहत शुभारम्भ पर भी प्रकाश डाला गया।
मैंम के द्वारा समस्त संकुल शिक्षक साथियों को यह निर्देशित भी किया गया कि, अपने अपने क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के पुराने बच्चों को वेरिफाई करें औऱ नवीन बच्चों का रजिस्ट्रेशन करें और यह कार्य बहुत ही संजीदगी व ध्यान से करें क्योंकि सुधार के अवसर पहले से कम हैं। इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है।
विकासखण्ड में लगभग 14 हज़ार बच्चे हैं जिनमे से अभी तक मात्र 129 बच्चे वेरिफाई हैं।
साथ ही हाउस होल्ड सर्वे पर चर्चा करते हुये 0 से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन करायें। ऐसा करें हम सब कार्य, एक भी बच्चा न छूटे इस बार इस तर्ज पर कार्य करने का आह्वान किया। हम सब ऐसे कार्य करें कि जनपद में सबसे अधिक नामांकन वाला ब्लॉक बाबागंज बन जाये। इसके अलावा कम्पोजिट ग्रान्ट एवं खेलकूद सामग्री से सम्बन्धित उपभोग प्रमाणपत्र भी शीघ्र जमा करने पर चर्चा हुई।
इसके बाद संचालक महोदय के द्वारा विकासखण्ड के सक्रिय एकेडमिक रिसॉर्स पर्सन श्री राजेन्द्र कुमार यादव 'राजन' जी को आमन्त्रित किया गया। राजन सर के द्वारा स्कूल रेडनेस एवं चहक पर बहुत ही सधी हुई जनाकारी प्रदान की गयी व बताया गया कि 25 अप्रैल से 12 सप्ताह की स्कूल रेडनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत चहक की गतिविधि की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही अधिक से अधिक अभिभावक सम्पर्क करते हुए प्रत्येक माह पैरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन करें औऱ शत प्रतिशत नामांकन के साथ उपस्थिति को भी प्रभावी बनायें। अभिभावक से सीधे संवाद करें औऱ उन्हें विद्यालय से जोड़ें।
राजन सर द्वारा आदरणीया मैंम की बेहतरीन कार्यशैली का परिचय कराते हुए उनके कार्यों की एक झलक प्रस्तुत की व उन्हें विश्वास दिलाया कि आपके नेतृत्व में बाबागंज विकासखण्ड सबसे आगे होगा।
अगले क्रम में संचालक महोदय द्वारा एकेडमिक रिसॉर्स पर्सन श्री जयराम जी को आमन्त्रित किया गया। जयराम सर द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा प्रस्तुत करते हुये बाबागंज के समस्त सक्रिय शिक्षकों को इसकी सफलता का श्रेय दिया व बताया कि वर्तमान में बाबागंज विकासखण्ड ऊर्जावान शिक्षकों से परिपूर्ण है। और इस ऊर्जा का प्रयोग करते हुए हम सब अपने विकासखण्ड को जनपद में नम्बर एक बनायेंगे।
अगले कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के महामन्त्री प्रभाकर नाथ पाण्डेय जी को आमन्त्रित किया गया। मन्त्री जी के द्वारा विकासखण्ड के अग्रणी विद्यालयों की सराहना करते। हुए कमज़ोर व पिछड़े हुए विद्यालयों को भी उसी श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया गया।
इसके बाद संचालक महोदय द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष अरुणपति त्रिपाठी को आमन्त्रित किया गया। अध्यक्ष जी के द्वारा आदरणीया मैंम के आदेश व निर्देशों का पालन करते हुए बाबागंज विकासखण्ड को अग्रणी बनाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया गया।
ततपश्चात एकेडमिक रिसॉर्स पर्सन श्री अशोक कुमार सरोज जी को आमन्त्रित किया गया। अशोक सर के द्वारा मिशन शक्ति व समग्र भारत पर चर्चा करते हुए इसपर भी कार्य करने की अपील की गयी।
ततपश्चात आरएसएम ब्लॉक इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय जी को आमन्त्रित किया गया। अध्यक्ष जी के द्वारा सभी का अभिवादन करते हुये सूचना के आदान प्रदान को आपसी सहयोग से सुव्यवस्थित व सुदृढ़ करें क्योंकि सूचना के आदान प्रदान पर विकासखण्ड की स्थिति निर्भर करती है।
कार्यक्रम का समापन आदरणीया खण्ड शिक्षा अधिकारी मैंम जी के द्वारा समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुये किया गया। आज के इस कार्यक्रम में आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी मैंम ऋचा सिंह जी, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन- डॉ०सुन्दरम श्रीवास्तव, राजेद्र कुमार यादव, जयराम यादव, अशोक कुमार सरोज, संजय कुमार, राम किशोर, राजेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, शिवाकांत द्विवेदी, पंकज सिंह, विनोद सरोज, दिनेश यादव, अतीक अहमद फ़ारूक़ी, राजकरन सरोज, कोमल यादव, अरुण पति त्रिपाठी, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रभाकर नाथ पाण्डेय, कमल सिंह, संजीत सरोज, कृपा शंकर पाण्डेय एवं समस्त संकुल शिक्षक साथीउपस्थित रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments