आखिर क्यों हो रहा पंचायत सहायक के साथ सौतेला व्यवहार
 
                                                            प्रतापगढ
27.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आखिर क्यों हो रहा पंचायत सहायक के साथ सौतेला व्यवहार
प्रतापगढ। प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपनी अपनी ग्राम सभाओं में नही किये निरीक्षण ग्राम सभा तो ले लिए कभी नही करते ग्राम सभा के प्रत्येक मजरे का भ्रमण जबकि पंचायती राज दिवस मना कर खाना पूर्ति तो कर ली गयी ,लेकिन पंचायत के विकास के लिए नियुक्त किये गये कम्प्यूटर आपरेटर को अभी तक नही मिला उनका दायित्व, विकास खंड के पंचायत अधिकारियो ने नही दिये अभी तक कम्प्यूटर आपरेटर को आईडी और पासवर्ड,जबकि शासनादेश हुआ है जारी,सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी,सूत्रो की माने तो विकास खंडो मे एक ग्राम विकास अधिकारी के पास रहती है कई ग्राम सभा जब लोग जाते है ब्लॉक मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लगवाते है भोले भाले ग्रामीणो को चक्कर।बङा सवाल आखिर कब से सचिवालय मे ही मिलेगा परिवार रजिस्टर की नकल ,जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र,क्यो जिले के आलाअधिकारी कर रहे शासन को गुमराह,क्यो हो रही मुख्यमंत्री के आदेशो की अवेहलना,जिम्मेदार कौन?
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments