सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने किया वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान
 
                                                            PPN NEWS
सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने किया वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान
लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन मोहनलालगंज द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही क्षेत्र के विद्यालयों से सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षको को अंगवस्त्र, उपहार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एवम उनके कार्यकाल की शिक्षण व्यवस्था पर दिए गए योगदान को स्वर्णिम काल की संज्ञा दी।
इस अवसर पर संयोजक अमर सक्सेना, उपाध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा, मोहनलालगंज सीएचसी प्रभारी अशोक कुमार, थाना प्रभारी कुलदीप दुबे, मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला, समर्पण फाउंडेशन अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा समेत शिक्षकगण व सैकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments