हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्ता गिरफ्तार
 
                                                            प्रतापगढ़
01.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्ता गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना जेठवारा के उ0नि0 राकेश सिंह भदौरिया मय हमराह म0कां0 प्रीति व अन्य के द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 103/2022 धारा 302, 323, 504 भादवि से संबंधित वांछित दो अभियुक्ता 01. शालू मौर्या पुत्री कमलाकान्त निवासी ग्राम गौरा थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ 02. डोली मौर्या पत्नी अनुपम कुशवाहा निवासी ग्राम दहियावां थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र के अमर जनता इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments