अज्ञात महिला का शव नदी में मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस
प्रतापगढ़
12.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात महिला का शव नदी में मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस
प्रतापगढ।मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आसपास नगर कोतवाली क्षेत्र के झिरिया मऊ पुल के पास सई नदी में मिला अज्ञात महिला का शव,बता दें कि महिला पीले रंग की समीज सलवार पहन रखी है और बाएं हाथ उंगली में सफेद धातु की अंगूठी और सफेद धातु का कंगन, काले रंग की मोती युक्त ब्रेसलेट और कलावा पहनी हुई है।अज्ञात महिला की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही, मौके पर नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ राय दल बल के साथ है मौजूद, शव का पता लगाने में जुटी पुलिस।लोगो की माने तो प्रथम दृष्टया से महिला की हत्या कर नदी में फेंका गया है शव, छानबीन में होगा खुलासा हकीकत क्या है।इंस्पेक्टर से बातचीत की गई तो बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, किसी को कोई जानकारी हो तो नगर कोतवाली पुलिस को सूचित करें।

Comments