अपराध रोकथाम में नाकाम थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में शिक्षक को जेल भेजकर लूटी वाहवाही
प्रतापगढ
09.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपराध रोकने में नाकाम थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में शिक्षक को जेल भेजकर लूटी वाहवाही
प्रतापगढ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में महीने भर में दर्जनों लाशें मिल चुकी हैं। संग्रामगढ थाना क्षेत्र में लगातार लाशों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिए फायरिंग होना आम बात हो गई थी। पुलिस अभी तक सिर्फ एक महिला की लाश का खुलासा कर पाई है।
संग्रामगढ़ पुलिस रंगदारी मामले में आनन फानन में शिक्षिका देवकली गौतम के पति राधेश्याम से रंगदारी मांगने वालों के गिरफ्तार करने लिए दम भरने लगी।इसी खुलासे के लिए एक शिक्षक को जेल भेज दिया।आरोप लगाया गया कि शिक्षिका के गांव हिसामपुर चुभकी का शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सरोज ने अपनी बाइक पप्पू सरोज को दिया था।उसी बाइक से आकाश सरोज निवासी थाना क्षेत्र नवाबगंज झोकवारा ने रंगदारी मांगने की वारदात की थी।आरोपी पप्पू सरोज को संग्रामगढ़ पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई।शिक्षक का कहना था कि हमने अपनी बाइक बेंच दिया था लिखा पढ़ी नहीं किया सिर्फ इतनी गलती थी ।
आपको बता दें कि संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुभकी हिसामपुर में दो महीने पहले अपाची सवार नाकाबपोश बदमाशों ने घर के गेट पर रंग दारी देने का पोस्टर चिपका कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले थे।जिससे नाकाबपोश बदमाशों ने दस लाख रुपए की रंगदारी बताएं गए ठिकाने पर न पहुंचाने पर बेटे की लाश टुकड़ों में कर देने की धमकी दी थी।एसओजी और संग्रामगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,लेकिन रंगदारी मांगने का मुख्य सरगना पप्पू सरोज तक संग्रामगढ़ पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई।

Comments