आगजनी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
                                                            प्रतापगढ
07.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आगजनी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 5/6.03.2022 की रात्रि में थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मिश्रन का पुरवा, नरई में गांव के ज्वाला प्रसाद की झोपड़ी (गौशाला) में आग लग गई थी। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 51/2022 धारा 436, 429, 354क, 504, 506 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त अभियोग में विवेचना/कार्यवाही के क्रम में थाना संग्रामगढ़ के उ0नि0 सुनिल कुमार राय मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त नारेन्द्र मिश्र को थाना क्षेत्र के नरई चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-नारेन्द्र मिश्र पुत्र शम्भूनाथ मिश्र निवासी ग्राम मिसरन का पुरवा, मजरे नरई थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-उ0नि0 सुनिल कुमार राय मय टीम थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments