एसपी प्रतापगढ़ ने देर रात्रि किया निरीक्षकों का स्थानांतरण
प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एसपी प्रतापगढ़ ने देर रात्रि किया निरीक्षकों का स्थानांतरण
प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने देर रात्रि जिले के कई थाना के निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तत्कालीन प्रभाव से किया स्थानांतरण। इससे संबंधित अधिसूचना रविवार की देर रात जारी की गयी थी। जिसमे निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह को थाना रानीगंज से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (प्रशासनिक) थाना कोतवाली नगर,निरीक्षक गोपाल जी दुबे को थाना बाघराय से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक(अपराध) थाना कोतवाली नगर,निरीक्षक संजय सिंह यादव को पुलिस लाइन से मॉनीटरिंग/सम्मन सेल प्रभारी साभार,निरीक्षक ऋषिपाल सिंह को पुलिस लाइन से जनसूचना विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी,निरीक्षक धार्केश्वर सिंह को पुलिस लाइन से शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है।

Comments