प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े किराना दुकान से लूट, पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने मांगा पैसा तो तान दिया पिस्टल
 
                                                            प्रतापगढ
15.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े किराना दुकान से लूट, पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने मांगा पैसा तो तान दिया पिस्टल
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार की दोपहर एक किराना दुकान से लूट की घटना हुई और एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन पर पिस्टल तान देने का मामला सामने आया। इस तरह की घटनाएं आये दिन हो रही है। स्थानीय पुलिस जिले में सक्रिय लोकल अपराधियों और दबंगों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इससे आम आदमी में दहशत का माहौल है।बता दें कंधई थाना क्षेत्र के शीतलागंज बाजार में शुक्रवार 15 अप्रैल 2022 की दोपहर बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और दुकानदार पर तमंचा तानकर 17 हजार रुपये लूट ले गये। घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और लुटेरों के बारे में पता लगाने की कोशिश की पर कुछ जानकारी नहीं हासिल हो सकी। दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बडऩपुर गांव की है। यहां पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और तीन सौ रुपये का पेट्रोल भराया। पेट्रोल भराकर बदमाश जाने लगे तो सेल्समैन ने पैसा मांगा। सेल्समैन के पैसा मांगने पर बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान दिया और भाग निकले।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments