धरने पर बैठने को मजबूर हुआ फौजी
prakash prabhaw news
अमेठी
धरने पर बैठने को मजबूर हुआ फौजी
जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के नेवादाकनू के फौजी बृजेश दुबे देश की रक्षा करने के लिए बॉर्डर पर तैनात है. वहीं गांव के ही अनुसूचित जाति के दबंगों द्वारा फौजी बृजेश दुबे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है व परिवार जान से मारने कि धमकी को दी जा रही है।
अनुसूचित जाति के दबंगों के बीच खौफ में जी रहा फौजी। फौजी आज न्याय के लिए अमेठी तहसील में पत्नी और बच्चों के साथ एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हुआ। क्या स्थिति है की जो फौजी पूरे देश की रक्षा करते है वो आज खुद ही अपनी और अपने जमीं की रक्षा के लिए परेशान होकर प्रशासन से गुहार लगा रहा है। फौजी बृजेश दुबे जम्मू के राष्ट्रीय राइफल डोगरा रेजीमेंट पुंछ में तैनात हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments