"विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना" व "एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूल किट योजना" का अभ्यर्थी उठाएं लाभ 25 अप्रैल तक करें आवेदन
प्रतापगढ
11.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ व ‘‘एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूलकिट योजना’’ का अभ्यर्थी उठाये लाभ, 25 अप्रैल तक करें आवेदन
प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में दर्जी, कुम्हार, लोहार, हलवाई, ट्रेडों में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक कारीगरी दर्जी, कुम्हार, लोहार, हलवाई के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोपरान्त लाभार्थी को 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार उन्होने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास हेतु ‘‘एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूलकिट’’ योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद के चिन्हित उत्पाद ‘‘ऑवला उत्पाद’’ (खाद्य प्रसंस्करण) से जुड़े अकुशल कारीगरों को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के साथ ही साथ उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय व टूलकिट भी प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना हेतु 25 अप्रैल तक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होने ‘‘एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूलकिट’’ योजना की पात्रता के सम्बन्ध में बताया है कि प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष से कम न हो, प्रशिक्षार्थी जनपद का मूल निवासी हो, शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही है, आवेदन द्वारा भारत सरकार अथवा प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ विगत दो वर्षो में प्राप्त न किया हो, आवेदक के परिवार का कोई एक सदस्य ही लाभ प्राप्त कर सकते है। आवेदन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 7007923607 पर या किसी भी कार्य दिवस पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है। अभ्यर्थी www.diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।

Comments