चोरी के 06 मोबाइल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
13.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी के 06 मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है व थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है।इसी क्रम में आज दिनांक 13.04.2022 को थाना बाघराय के उ0नि0 जगदीश प्रसाद वर्मा मय हमराह के द्वारा थाना क्षेत्र के हीरागंज मोड़ से 02 व्यक्तियों को 06 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद सभी मोबाइल फोन की जांच की गयी तो ये मोबाइल फोन थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 177/21 धारा 380 भादंवि से सम्बन्धित चोरी के पाये गये। पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये सभी मोबाइल फोन हमने अपने एक साथी से खरीदा है ।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताये गये उनके एक अन्य साथी को भी पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है जल्दी उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -01.दिलखुश सरोज पुत्र अमरनाथ निवासी रामदास पट्टी, बिहार थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।02. सुरजीत सरोज पुत्र स्व0 भाईलाल निवासी फकीर का पुरवा रामदास पट्टी, बिहार थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।बरामदगी- चोरी के 06 मोबाइल फोन पुलिस टीम- उ0नि0 जगदीश प्रसाद वर्मा मय हमराह, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ ।

Comments