यूक्रेन से भारतीयों की वापसी में अक्षमता पर मोदी सरकार संसद में हो जवाबदेह--प्रमोद तिवारी
                                                            crime news apradh samachar
PPN NEWS
14.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
यूक्रेन से भारतीयों की वापसी मे अक्षमता पर मोदी सरकार संसद मे हो जबाबदेह-प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने संसद के बजट सत्र मे यूक्रेन को लेकर भारतीय नागरिकों के स्वदेश वापसी जैसे गंभीर मुददे पर सरकार द्वारा चर्चा से कन्नी काटने के प्रयास की तल्ख आलोचना की है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूक्रेन मे हजारों मध्यम वर्गीय भारतीय तथा छात्र स्वदेश लौटने मे जिस तरह से मोदी सरकार की लापरवाही के शिकार हुए उससे सालों बाद मौजूदा केंद्र सरकार की सबसे बड़ी अक्षमता उजागर हुई है।
सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया के कई देशों ने बेहतर प्रबन्धों के बीच यूक्रेन संकट से अपने नागरिकों को आननफानन मे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने एयर इण्डिया का जो निजीकरण किया उसके चलते भारतीय छात्रों को बारह हजार के टिकट को सवा लाख तक खरीदना पड़ा। प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार को यूक्रेन के मसले पर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर संसद के बजट सत्र मे फौरन चर्चा के जरिए स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये।
मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से सोमवार को जारी बयान मे प्रमोद तिवारी ने भाजपा को आगाह किया कि वह जीत के नशे मे अर्थव्यवस्था तथा आंतरिक एवं वाह्य सुरक्षा को लेकर गैर जिम्मेदाराना पन से बाज आये। नई दिल्ली मे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मे शामिल होने पहुंचे प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव परिणाम को लेकर मंथन करेगी। वहीं बकौल प्रमोद तिवारी इन परिणामों से इतर पूरी कांग्रेस पार्टी दृढ़ता और ऊर्जा के साथ सोनिया गांधी के नेतृत्व मे अपने राजनीतिक मिशन को आगे बढाने मे एकजुट है।
नई दिल्ली मे सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान रामपुर खास मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की जीत को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास की जनता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के विश्वास व समर्थन को श्रेय दिया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments