शिक्षण संस्थानों को अपलोड करनी होगी उपस्थिति
 
                                                            प्रतापगढ
23.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षण संस्थानों को अपलोड करनी होगी उपस्थिति
प्रतापगढ़। सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य को दशमोत्तर छात्र-छात्राओं की बायोमीट्रिक उपस्थिति हर माह छात्रवृत्ति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करना होगा। सीडीओ ईशाप्रिया ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में छात्रवृत्ति के संबंध में आयोजित प्रधानाचार्यों की बैठक में यह बात कही।उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बायोमीट्रिक उपस्थिति का नियम लागू किया गया है। इसमें लापरवाही से छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में हर माह अटेंडेंस छात्रवृत्ति के पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी भी मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments