सड़क गंदा नाला में हुई तब्दील, राहगीरों के लिए उत्पन्न हुई आवागमन की समस्या
प्रतापगढ़
02.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सड़क गंदा नाला में हुई तब्दील,राहगीरों के लिए उत्पन्न हुई आवागमन की समस्या
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के रखहा बाजार से कधंई सड़क पर बह रहा घरों से निकलने वाला गंदा पानी, राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा। रखहा बाजार से कंधई थाने होकर कोहडौर बाजार को रास्ता जाता है। लेकिन बरसों से सड़क के किनारे बने घरों में लगे समरसेबल पंप और शौचालय सहित बारिश का पानी सड़क पर हर मौसम में बहता रहता है।केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाते यह गंदगी सरकारी अधिकारियों के गाल पर तमाचा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार घरों से निकलने वाले पानी की व्यवस्था आज तक नहीं करा पाए। सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण के चलते नाली का निर्माण नहीं हो पाया और ना ही कभी किसी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख सहित अन्य समाजसेवी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जो आज यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग से दक्षिण दिशा में जाने वाली यह सड़क बदहाली के कगार पर खड़ी है। सड़क के किनारे विद्युत विभाग का 200 केवीए का ट्रांसफार्मर पिलर पर रखा हुआ है पानी वहां तक बह कर जाता है आये दिन सायकल व बाइक सवार गंदे पानी मे स्लिप होकर गिर जाते है किसी दिन बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी। चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल के गुजरने पर उन्हीं दुकानदारों की दुकानों व राहगीरों पर गंदा पानी जाता है जिनके घरों से यह गंदगी निकल कर सड़क पर आ रही है। फिलहाल स्थानीय व्यापारियों द्वारा भविष्य में शिकायत की गई थी लेकिन शासन और प्रशासन द्वारा इस मामले का निस्तारण करने के लिए कोई भी जद्दोजहद नहीं किया जा रहा है।

Comments