प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर दिनदहाड़े हुई भाजपा नेता से 01लाख 20 हज़ार की लूट
प्रतापगढ
07.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में तमंचा सटाकर दिन दहाड़े हुई भाजपा नेता से 01 लाख 20 हज़ार की लूट
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के खजुरनी के पास अज्ञात बदमाशों ने तमंचा सटाकर कार सवार युवक से एक लाख बीस हज़ार रुपए लूट लिए। वही लूट की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आपको बता दे कि प्रतापगढ़ में आज स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ. अरूण कुमार सक्सेना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे, और इधर लुटेरे ने प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी चुनौती दे डाली।प्रयागराज जनपद के रहने वाला है पीड़ित- प्रयागराज जिले का रहने वाला पीड़ित शहर के एक कार्यक्रम से लौट रहा था। नगर कोतवाली के खजुरनी तिराहे के पास बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे डाला, पीड़ित ने लूट की घटना को पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर के मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आपको बता दे कि पीड़ित युवक रामबाबू मिश्र पुत्र आद्या प्रसाद मिश्र निवासी मऊआइमा प्रयागराज के निवासी है जो कि भाजपा नेता भी है, आज वह किसी निजी कार्य से प्रतापगढ़ आये हुए थे, जहाँ पर उनके साथ यह घटना हो गई।

Comments