अनुसूचित जाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षाओं के पाठ्यक्रमों एवं छात्रवृत्ति आवेदन हेतु समय सारिणी जारी
प्रतापगढ
07.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनुसूचित जाति पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षाओं के पाठ्यक्रमों एवं छात्रवृत्ति आवेदन हेतु समय सारिणी जारी,
प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि बताया है कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 9-10) की कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों को मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारिणी जारी कर दी गयी है। उन्होने बताया है कि कक्षा 9-10 के छात्र/छात्राओं द्वारा 18 मई से 01 जुलाई तक आनलाईन आवेदन किया जायेगा। दिनांक 20 मई से 07 जुलाई तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान, आनलाईन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दिनांक 19 जुलाई से 05 अगस्त तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना, छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही, जिला विद्यालय निरीक्ष के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर/अपलोड करके दिनांक 10 मई से 31 मई तक प्रमाणित किया जायेगा। दिनांक 01 जून से 30 जून तक सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समसत विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणिकता की शत प्रतिशत आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जायेगा।

Comments