यूपी स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग को लेकर विधायक मोना ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
प्रतापगढ
21.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
यूपी स्टेट कबडडी चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग को लेकर विधायक मोना ने खिलाड़ियो का किया उत्साहवर्धन
यूपी स्टेट कबडडी चैम्पियनशिप में रामपुरखास के सांगीपुर क्षेत्र की बारह सदस्यीय टीम को अडतालिसवें यूपी स्टेट कबडडी चैम्पियनशिप सीनियर पुरूष वर्ग मे जिले के प्रतिभाग को लेकर मंगलवार को क्षेत्र मे खुशी का माहौल दिखा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी कैम्प कार्यालय पर टीम के प्रतिभाग को लेकर खिलाड़ियो की पीठ थपथपाई। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जिलास्तरीय कबडडी टीम मे शामिल खिलाडियो के राज्य प्रतियोगिता मे भाग लेने को लेकर नकद पुरस्कार देकर हौसला आफजाई भी की। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने राष्ट्रीय कबडडी खिलाड़ी रोहित सिंह के संयोजन की सराहना भी की। सांगीपुर क्षेत्र के दलापटटी गांव मे बीती अठारह अक्टूबर को जिला कबडडी एसोशिएसन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे स्थानीय खिलाड़ियो को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे जिले की टीम के प्रतिनिधित्व का अवसर मिल सका है। आगामी पचीस दिसंबर से छब्बीस दिसंबर तक गाजीपुर में होने वाली राज्यस्तरीय इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाली टीम की सफलता को लेकर विधायक मोना ने जिला कबडडी एसोशिएसन के सचिव डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह व चेयरमैन कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजन मे स्थानीय खिलाडियो के प्रतिभाग को क्षेत्र मे खेल जगत के लिए बडी उपलब्धि भी करार दिया।

Comments