आबकारी टीम की छापेमारी में निगोहा-नगराम में दहकती मिली शराब की भट्टियां
 
                                                            आबकारी टीम की छापेमारी में निगोहा-नगराम में दहकती मिली शराब की भट्टियां
(ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर खड़े किये सवाल)
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
शनिवार को आबकारी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ निगोहां, नगराम, इलाके में औचक दबिश दी जहां अवैध शराब की भट्टियां दहकती मिली। छापेमारी के दौरान शराब बनाने वालों में भगदड़ मच गयी इस दौरान लगभग 80 लीटर अवैध शराब बरामद कर मौके पर चार कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
आबकारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की ने बताया की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भज्जाखेडा, नगराम के कनेरी, मोती का पुरवा, व निगोहां थाना क्षेत्र के सिर्स एवं भद्दीखेडा में औचक दबिश दी गई।
दबिश के दौरान कनेरी, निगोहां से एक -एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसमे कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, व तीन भट्ठियां मय उपकरण नष्ट की गई।
मौके पर लगभग चार कुंटल लहन नष्ट किया गया। कुल पांच मुकदमे धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments