आखिरकार 5 दिनों बाद तहसील महाराजगंज को मिला तहसीलदार
 
                                                            PPN NEWS
रायबरेली
आखिरकार 5 दिनों बाद तहसील महाराजगंज को मिला तहसीलदार
महराजगंज रायबरेली आपको बताते चलें कि तहसीलदार विनोद कुमार सिंह के निलंबन के बाद तहसील में तहसीलदार की कुर्सी खाली चल रही थी जिसको जिसको समाचार पत्रों में प्रमुखता से उजागर किया गया था। जिलाधिकारी रायबरेली में संज्ञान लेते हुए तत्काल तहसीलदार की खाली पड़ी कुर्सी पर अजय कुमार को कार्यभार सौंप दिया गया। अजय कुमार ने कहा है कि कोई भी गरीब न्याय से वंचित नहीं रहेगा सभी को न्याय मिलेगा एवं किसी तरह का कार्य बाधित नहीं होगा। कोई भी पीड़ित न्याय से वंचित नहीं रह पाएगा।
उसको समय से न्याय दिलाने का काम किया जाएगा यह उद्गार आज नव आगंतुक तहसीलदार अजय कुमार मीडिया के सामने व्यक्त किए। वही तहसील में तहसीलदार के आने से वाद कार्यों फरियादियों एवं अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments