अपराधी की समाप्ति पुलिस प्रशासन द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ कुर्क
 
                                                            रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेई
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है इसको लेकर लगातार गुंडे माफियाओं की अपराध की दुनिया मे कदम रख कर बनाई गई बेनामी समाप्ति कुर्क की जा रही है। उसी के तहत रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरबाज में भी एक अपराधी सरगना की आज करोड़ो की संपत्ति पुलिस प्रशासन द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ कुर्क की गई है।
ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस बल को गौर से देखिये ये सभी लोग अपराधी सरगना हंशराज उर्फ बव्वा की संपत्ति को कुर्क करने पहुचे है बताया जा रहा है कि अपराधी हंशराज पर 5 मुकदमे दर्ज है और यह अपने गिरोह का सरगना है इस पर हत्या का प्रयाश, लूट, एसीएसटी व गैंगेस्टर आदि मुकदमे दर्ज थे जिस पर यह वांछित चल रहा था।  बताया जा रहा है कि इसने अपराध की दुनिया मे कदम रख का बेनामी संपति बनाई थी जिसे न्यायालय के आदेश पर आज दो मंजिला मकान व एक पल्सर गाड़ी को कुर्क किया गया है जिसकी बाजारू कीमत एक करोड़ के ऊपर की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक की माने तो यह शातिर बदमाश है और इस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है आज इसकी बेनामी सम्पति को कुर्क किया गया है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments