अंतरजनपदीय लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार।
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :18/11/2020
प्रयागराज : धूमनगंज पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई बाइक, चेन बरामद हुई है। बदमाशों ने शहर में लूट की नौ घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।
बुधवार शाम पुलिस लाइन सभागार में बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया गया। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि धूमनगंज के लखनपुर गांव का रहने वाला दानिश शातिर लुटेरा है। उसके खिलाफ कौशांबी के पिपरी थाने में गैंगस्टर का मुकदमा कायम है और हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। वह भीटी धूमनगंज के महबूब आलम उर्फ छोटू, मो. साहिल उर्फ मोनू और कसारी-मसारी के आफान के साथ लूटपाट करता था। करीब डेढ़ माह पहले कसारी-मसारी मुहल्ले में एक डॉक्टर की बाइक लूटी और फिर आफान के घर पर उसका नंबर प्लेट बदलकर लूट करने लगे। भईया दूज के दिन कालिदीपुरम में एक महिला का मंगलसूत्र लूटा गया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो सुराग मिल गया। फिर इंस्पेक्टर धूमनगंज अरुण चतुर्वेदी, एसओजी प्रभारी शैलेष सिंह और एसआइ अनिल भगत, चंद्रभानु की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। बुधवार को जब बदमाश लूट के इरादे से पीपलगांव में मौजूद थे, तभी घेरकर सभी को दबोच लिया गया। एसपी सिटी का यह भी कहना है कि इसी गैंग ने धूमनगंज में चार, करेली और कैंट में चेन व मोबाइल छिनैती की घटनाएं की थी। आसपास के जिलों में भी लूटपाट कर चुके हैं। इनका गैंग रजिस्टर्ड कर हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments