प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकवार 13 नोडल अधिकारी नामित
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                              
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 February, 2021 20:55
- 3018
 
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक वाजपेयी
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकवार 13 नोडल अधिकारी नामित
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश में पटरी दुकानदारों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संचालन और ऋण वितरण में गति लाने के लिए जनपद स्तरीय बैकर्स सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना संचालित है। शासन/सूडा के निर्देशानुसार जनपद में 5660 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर निकाय द्वारा लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त कर एवं उन्हें सहयोग प्रदान करते हुये बैंकों के माध्यम से ऋण वितरित कराने का कार्य निरन्तर किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि निरन्तर अनुश्रवण करने के उपरान्त भी लक्ष्य की प्राप्ति ससमय प्राप्त न होने के दौरान मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानिुसार 13 बैंकवार नोडल अधिकारी तैनात किये गये है जिसमें बैंक आॅफ बड़ौदा के लिए महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के लिए जिला पशु चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी नामित किये गये है। इसी प्रकार इण्डियन बैंक/इलाहाबाद बैंक के जिला कार्यक्रम अधिकारी, केनरा बैंक के जिला पूर्ति अधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक के जिला समाज कल्याण अधिकारी, यूको बैंक के जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, बैंक ऑफ इण्डिया के जिला कृषि अधिकारी, बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक के परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, आई0ओ0बी0 के जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सेन्ट्रल बैंक के पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पंजाब एण्ड सिंध बैंक जिला उद्यान अधिकारी, एस0बी0आई0 के जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला सहकारी बैंक के ए0आर0 कोआपरेटिव नामित किये गये है, जो बैंकों से समन्वय कर आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति कराना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रगति आख्या प्रारूप पर डूडा रायबरेली को प्रतिदिन सायं तक उपलब्ध करायेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कीम में गति लाने के लिए अधिकारी परस्पर समान्जस्य बनाकर एक्शन प्लान के अनुरूप टीम भावना के रूप में कार्य करें। इसके साथ ही ये स्कीम सिर्फ पटरी दुकानदारों को लोन देने एवं पैसा वापस लेने की स्कीम नहीं है, बल्कि कोरोना संक्रमण काल में हुए नुकसान से उबारने, उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सशक्त बनाने की योजना है। योजना में गति लाने के लिए सभी स्ट्रीट वेंडर्स को योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के साथ-साथ आॅनलाइन लम्बित आवेदनों की स्वीकृति और ऋण देना सुनिश्चित करें। पटरी दुकानदारों को बैंक में ले जाकर ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिये। बैठक में एलडीएम विजय शर्मा, पीओ डूडा सहित जनपद के बैंकर्स व नामित नोडल अधिकारी नामित थे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments