बहन जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

News in hi di, hindi news
Ppn news
बहन जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रायबरेली । भारत में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका, महिलाओं की महान प्रेरणा स्रोत , समाज के प्रति आजीवन अविवाहित रहकर,अनुशासित रहकर , समाज,देश के प्रति समर्पण को दृढ़ प्रतिज्ञ, अटलता की महान मिशाल, विषमता, अन्याय के प्रति सिंहनी का रूप , बहन कुमारी मायावती जी के 65वें जन्मदिन पर रायबरेली के कार्यकर्ताओं ने उन्हे कोटि कोटि बधाइयां और स्वस्थ, दीर्घायु ,यशस्वी जीवन के लिए हार्दिक मंगल शुभकामनाएं दी।
आज जनपद रायबरेली में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राजपूत लोधी लान सामाजिक परिवर्तन की महानायिका उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया बहन जी का जन्मदिन जन कल्याणकारी योजनाओं के के साथ जोड़कर मनाया गया शासन से केक काटने का आदेश नहीं मिला जिसके लिए समर्थकों में कुछ मायूसी जरूर नजर आई लेकिन उत्साह देखने लायक थी और गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किया और अस्पताल में जाकर तीमारदारों को फल वितरित किया। मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
हरिश सैलानी ने बताया कि आगामी 2022 में बहन जी के कुशल नेतृत्व में सरकार बनेगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सम्मानित माननीय डॉ हरीश सैलानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडी सुमन व सेक्टर प्रभारी हरमेश पासी एव हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है ।
Comments