बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय पर महापुरुषों के जीवनी की किताबों की पुस्तकालय का किया गया शुभारंभ

बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय पर महापुरुषों के जीवनी की किताबों की पुस्तकालय का किया गया शुभारंभ
शिवगढ़ रायबरेली -विकासखंड के भवानीगढ़ चौराहा के समीप शिवली में बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय पर महापुरुषों की जीवनी पर लिखी गई किताबों की पुस्तकालय खोलकर सोया हुआ इतिहास जगाने के लिए बौद्ध उपासक महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर लगभग 15000 से ऊपर की किताबों को रखकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया। संविधान सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष पूजा जैसवार ने बताया कि जिस समाज का इतिहास नहीं होता है वह समाज कभी विकास नहीं कर सकता है।जिसको लेकर इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया जिससे हमारे समाज के लोग अपने महापुरुषों की जीवनी पढ़कर उनके विचारों पर चलना सीखे। और समाजसेवी सुबोध कुमार ने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति इन किताबों का अध्ययन करना चाहता है तो इसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। और फरवरी में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हर महीने करंट अफेयर, सामान्य ज्ञान जैसी किताबें भी उपलब्ध होंगी जिससे गरीब असहाय निम्न वर्ग के बच्चों को लाभ मिलेगा।इस मौके पर बसंत लाल,जगजीवन भारती अनूप,मुकेश,प्रेम,संदीप,रामदास मनोज आर वी ट्रेडर्स गूडा,मोहित रावत सहित अन्य लोग उपस्थित
Comments