चौरी चौरा शताब्दी समारोह आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

चौरी चौरा शताब्दी समारोह आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
जिले में देश भक्ति की अलख जगाने के लिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों व कारगिल शहीदों की याद में प्रायोजित होने वाले चौरी चौरा शताब्दी वार्षिक समारोह के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। व अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
उन्होंने कहा की वर्ष भर चलने वाले इस महोत्सव में समस्त कार्यक्रम भब्यता के साथ देशभक्ति की भावना से प्रेरित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों व कारगिल शहीदों की यादों को ताजा करते हुए आयोजित किये जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएं।जिससे कार्यक्रमों में भब्यता दिखाई दे।
जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के स्वजनों को भी आमंत्रित किया जाए।
कार्यक्रम में विद्यालयी छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित किया जाए।
कार्यक्रम स्थल में स्वछ पेयजल, बैठक ब्यवस्था को समय से सही करा लिया जाये।
कार्यक्रम में कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित हो।
ग्रामों, विद्यालयों स्थलों से प्रातः 8बजकर 30 मिनट में प्रभात फेरी रैली प्रारम्भ की जाएगी।
दोपहर 10 बजे वन्दे मातरम का गायन सभी स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/स्मारकों में किया जाएगा।
इसके उपरान्त सवा दस बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके स्वजनों को सम्मानित किया जाएगा। शाम साढ़े पाँच बजे से छः बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र धुन बजाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि दोपहर ग्यारह बजे से प्रधानमंत्री चौरी चौरा समारोह का शुभारंभ करेंगे। जिसके साथ ही चौरी चौरा थीम साँग बजाया जाएगा। डाक टिकट का विमोचन मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से आशीर्वचन होगा।
जिले में चिन्हित किये गये स्थलों व संस्थानों पर इसके सजीव प्रसारण की जिम्मेदारी ई ओ को सौंपते हुए निर्देशित किया कि सभी महत्वपूर्ण शहीद स्थलों और स्मारकों की साफ-सफाई रँगाई-पुताई व लाइटिंग की ब्यवस्था को समय से सही करा लिया जाए।
चौरी- चौरा शताब्दी समारोह कैलेण्डर द्वारा वर्ष भर स्वतंत्रता संग्राम तथा देश भक्ति पर आधारित महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रम का निर्धारण करने के निर्देश दिये।
उपजिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देश दिये कि पार्किंग की ब्यवस्था को सही करवा लें।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम से पहले 12 चिन्हित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एस पी सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी लालता प्रशाद, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी खागा प्रह्लाद सिंह, बिन्दकी प्रियंका सिंह, तहसीलदार सदर विदुषी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments