लड़की से छेड़छाड़ के चक्कर मे रिटायर्ड जवान की हुई पिटाई
 
                                                            PPN NEWS
प्रयागराज :
लड़की से छेड़छाड़ के चक्कर मे रिटायर्ड जवान की हुई पिटाई
आजमगढ़ से आ रही 20 वर्षीय छात्रा से बस में रास्ते पर छेड़छाड़ की गई । बगल की सीट पर बैठा सेना का रिटायर्ड जवान उसे गलत तरीके से टच करता रहा। प्रयागराज सिविल लाइंस मे छात्रा ने आपबीती सुनाई तो भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना शिवकुटी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा B.Ed कर रही है। वह प्रैक्टिकल परीक्षा देने गोरखपुर गई थी वहां से वह आजमगढ़ स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई। शुक्रवार को रोडवेज बस से वापस आ रही थी आरोप है कि बस जैसे ही चली बगल की सीट पर बैठा है व्यक्ति उसे गलत तरीके से टच करने लगा l
छात्रा के मना करने पर व्यक्ति थोड़ी देर के लिये रुक गया लेकिन कुछ देर बाद फिर से व्यक्ति ने छेड छाड़ शुरू कर दिया । रास्ते भर उसने ऐसी हरकत बार बार कि।
मना करने पर भी नहीं माना तो उसने अपनी सीट बदल ली और चौकी के पास पहुंचने पर लडकी ने आसपास के लोगो को सब बताया। इतना सुनते ही भीड़ और लड़की ने आरोपी को जमकर पीटा ।इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
लड़की अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और लिखित शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने अपना नाम विनोद कुमार यादव निवासी औरंगाबाद थाना कंधरापुर जिला आजमगढ़ बताया l
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments