कोविड-19 का वैक्सीनेशन सीएचसी जतुआ टप्पा के 89 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण

कोविड-19 का वैक्सीनेशन सीएचसी जतुआ टप्पा के 89 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण
सतांव (रायबरेली) : 04 फरवरी , सतांव ब्लाक मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा में कोविड-19 वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों पर लगना जारी रहा गई है जिसमें से 100 डोज वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगना है। जिसमे लिस्ट के अनुसार डॉक्टरों से लेकर एएनएम, आशा बहुओं को वैक्सीन लगना था। केंद्र पर वैक्सीनेशन का कार्य समय के अनुसार चालू किया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा में 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। निर्मला यादव - एएनएम, सुशीला देवी - एएनएम, प्रेमलता -एएनएम के द्वारा टीकाकरण केन्द्र प्रभारी डाॅ बृजेश कुमार, डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा डॉ वीरेंद्र कुमार की देखरेख मे कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। सीएचसी जतुआ टप्पा के प्रभारी डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि आज 100 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन होना था। जिसमें से 89 कर्मचारियों ने टीका लगवाया। आज डॉक्टर जेपी वर्मा, डॉ वीरेंद्र, अजय कुमार तिवारी - फार्मासिस्ट, अविनाश सिंह - एलटी, सुनील कुमार गुप्ता- बीसीपीएम, विनोद कुमार - कंप्यूटर ऑपरेटर आदि लोगों के साथ टोटल 89 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण करवाया केंद्र प्रभारी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आई सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ डॉक्टर बृजेश कुमार, डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा, डॉक्टर रचना कटिहार, डॉक्टर ईरम निशामुद्दीन खान, डॉक्टर आकांक्षा, अविनाश सिंह (एलटी), अजय सिंह, निर्मला यादव (ए एन एम), प्रेमलता (ए एन एम), छोटेलाल यादव (बीपीएम), सुनील गुप्ता (बीसीपीएम), आतिब खान, विनोद यादव (ऑपरेटर), कांति (एल एच वी) आदि स्टॉप मौके पर मौजूद रहा।
Comments