पीलीभीत में तीन चरणों में लगाया जाएगा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत में तीन चरणों में लगाया जाएगा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका
पीलीभीत। पीलीभीत में स्वास्थ्य कर्मियों को तीन चरणों में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग तारीखों और दिन के साथ सत्र तय कर दिए गए हैं। इन तीन चरणों मे टीकाकरण से वंचित लोगों को 29 जनवरी को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों ने पूरी प्लानिंग कर ली है और टीमों को अलर्ट भी कर दिया है। जिले में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को सात सेंटरों पर टीकाकरण के साथ की जाएगी।
इसमें पहले चरण में शामिल लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले दिन जिले में 700 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण के लिए पूरी कार्य योजना को तैयार कर लिया गया है। 16 को सात सेंटरों पर टीकाकरण के बाद 18 को शेष बचे 21 सेंटरों पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। इसके बाद इन्हीं सेंटरों पर 22 और फिर 25 को टीकाकरण होगा।
तीनों चरणों के टीकाकरण के बाद देखा जाएगा कि फ्रंट लाइन के कितने लोग टीका लगवाने से वंचित रह गए हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाने के बाद 29 को सेंटरों पर टीम वैक्सीनेशन करेगी। तीनों चरणों और एक विशेष दिन टीकाकरण के लिए टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
नहीं है साथ आईडी तो नहीं होगा वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शासन से मिले निर्देशों पर पूर्ण अमल किया जाएगा। सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन के एक दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आएगा। इसमें केन्द्र का नाम और टीम का नाम पड़ा होगा। सेंटर पर सूची में नाम होने के बाद मिलान किया जाएगा। नाम सहित अन्य किसी में कोई खामी है तो टीका नहीं लगाया जाएगा। यही नहीं यदि आईडी साथ में नहीं है तो भी टीकाकरण नहीं होगा। सभी को दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा।
Comments