डीएम ने इंक्वास एवं कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह में चिकित्सक आदि को प्रशस्ति पत्र किये वितरण

डीएम ने इंक्वास एवं कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह में चिकित्सक आदि को प्रशस्ति पत्र किये वितरण
रायबरेली ।। डा0 एन0 के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में एन0 क्यू0 ए0 एस0 एवं कायाकल्प अवार्ड वर्ष-2019-20 का आयोजन सी0एच0ओ0 हाल जिला महिला चिकित्सालय, रायबरेली में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वैभव श्रीवास्तव,जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभराम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों के सामुहिक समर्पण एवं प्रयास से जिला चिकित्सालय रायबरेली, को राज्य स्तर पर सरकार द्वारा कायाकल्प अवार्ड एवं एन0क्यू0ए0एस0 पुरूस्कार हेतु चयन किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की टीम भावना की प्रसंषा करते हुए आने वाले वित्तीय वर्ष में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय उक्त पुरूस्कार से पुरस्कृत किए जाये।
विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति अभिषेक गोयल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चिकित्सालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आगे भविष्य में और भी अन्य उपलब्धियों को प्राप्त करने हेतु चिकित्सालय के प्रयासों का प्रोत्साहन किया साथ ही राज्य स्तर पर चिकित्सालय का चयन किए जाने पर सभी को बधाई दी।
डा0 वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने जिलाधिकारी को आष्वस्त किया कि जनपद चिकित्सा के क्षेत्र मे नई उपलब्धियाँ हासिल करेगा।
डा0 एन0के श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सालय द्वारा अपनी समस्त जिम्मेदारियों का सम्पूर्ण मनोयोग से निर्वाहन किए जाने एवं सफलता के नये आयमों को प्राप्त करने की दिषा में अपने प्रयास के समर्पित रहने का आस्वषासन दिया गया। साथ ही चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यो की प्रोत्साहन करते हुए, राजाराम यादव, मण्डलीय डा0 सीमा निगार अलवी, मण्डलीय सलाहकार, डा0 बीरबल, वरिष्ठ परामर्षदाता/नोडल अधिकारी क्वालिटी एष्योर, डा0 रविकान्त सिंह, इन्नरव्हील क्लब, पैयामे इन्सानित, अग्रवाल परिवार, बिरला सीमेन्ट कॉरपोरेषन के प्रतिनिधियों एवं चिकित्कों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त कर्मचारियों को चिकित्सालय में सहयोग हेतु कायाकल्प अवार्ड एवं एन0क्यू0ए0एस0 प्रषस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Comments