डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील ऊँचाहार में फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना

डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील ऊँचाहार में फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना

PPN NEWS

डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील ऊँचाहार में फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना

डीएम ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के दिये निर्देश


रायबरेली 02 फरवरी, 2021 जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तहसील ऊँचाहार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि तहसील समाधान, थाना दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील में सम्र्पूण समाधान दिवस पर कि आम जन की समस्याओं को अंदेखी न करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुने और आई हुई शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ऊँचाहार में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम ई राम अभिलाष को तहसीलों में पैमाइस व वारासत से सम्बन्धित प्रकरणों को त्वरितगति से निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही एसडीएम व तहसीलदार को पुराने भवनों को चिहिन्त करना, जमीन पर अवैध कब्जा, आवारा पशुओं, बिजली बिल सम्बन्धी शिकायत, पैमाइस व वारात के वादों को निस्तारण, खतौनी में गलत नाम दर्ज होना आदि प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये तथा एक फरियादी द्वारा शिकायत की गई कि पति एवं पत्नी दोनो को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी ऊँचाहार को जांच आदि कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, डीपीओ, डीएसओ, डीआईओएस, सीवीओ आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *