डीएम,एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

डीएम,एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
168 में 12 का मौके पर निस्तारण,राजस्व के रहे सर्वाधिक मामले
पी पी एन न्यूज
बिंदकी/फतेहपुर।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी की उपस्थिति में फरियादियों की एकत्र भींड में सबसे अधिक राजस्व व पुलिस एवम् विकास के मामले दर्ज किए गए जिसमें कुल 168 मामले दर्ज करने के उपरांत मात्र 12 का ही निस्तारण किया जा सका। शेष को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
मंगलवार को नगर के तहसील परिसर के सभागार में अपने पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची नवागंतुक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सुबह दस बजे से ही दूर - दराज के क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं से रुबरु होते हुए राजस्व के 92, पुलिस के 34, विकास के 21, समाज कल्याण के 02, स्वास्थ्य के 01, अन्य के 18 कुल 168 में 12 मामलों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करवाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर में स्थित कांशीराम कालोनी के तीन दर्जन से अधिक वाशिंदों ने किसान यूनियन के सुखीराम ग्रुप, रामकुमार सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर, भुल्ली सोनकर आदि पर आरोप लगाया कि कालोनी के नाम पर फर्जी जांच व अवैध रूप से सात हजार रूपए कालोनी दिलवाए जाने के नाम पर जबरियन वसुली करते हुए हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दिया जा रहा है जिनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही आपेक्षित है। वहीं अधिवक्ता व भारतीय किसान यूनियन ( राष्ट्रीयतावादी ) के मंडल अध्यक्ष अशोक उत्तम ने खजुहा ब्लॉक के सेलावन गांव में मिनी सचिवालय के निर्माण में मानकविहीन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में रैबीज के इंजेक्शन का टोटा होना आदि की शिकायत दर्ज करवाई। उधर लगभग एक दर्जन व्यापारियों ने अपने भुखमरी का हवाला देते हुए नगर पालिका द्वारा तोड़े गए दुकानों को शीघ्र व्यवस्थित करवाए जाने की शिकायत दर्ज कराई। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चले समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अंत में सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहा कि परिसर के चारों तरफ साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए जो मामले आज समयाभाव के चलते पूरे नहीं किए जा सके है उसे मौके पर पहुंचकर शीघ्र निस्तारण कराएं। ताकि अगले समाधान दिवस में वे फरियादी दोबारा अपनी शिकायत दर्ज न करा सकें। इस मौके पर उप- जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक, तहसीलदार गणेश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक मनोज उत्तम, पूर्ति निरीक्षक में सिद्धांत सौरभ भूषण, वीरेंद्र सिंह, पवन सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह के साथ सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments