दहेज के लिए ससुरालीजनो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
 
                                                            crime news apradh samachar
PPN NEWS
दहेज के लिए ससुरालीजनो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा
मोहनलालगंज लखनऊ
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ससुरालीजनों ने विवाहिता को दहेज की मांग ना पूरी होने पर बंधक बनाकर मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मीरखनगर के बघोना गांव निवासिनी पीड़िता अर्चना ने बताया कि मेरा विवाह अमरेंद्र गुप्ता निवासी कल्ली पूरब घाघे के साथ हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से 2 साल पहले हुआ था। पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुराल के लोग उससे संतुष्ट नहीं थे।
ससुराल वाले 2 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे मांग ना पूरी होने पर पति सहित ससुर व ननदो ने कमरे में बंधक बनाकर नौकरानी की तरह मुझको रख कर मारपीट व गाली-गलौज करते थे।
दहेज की मांग पूरी न करने पर दूसरी शादी करने की धमकी भी देते थे मेरे पिता के पहुंचने पर पति व ससुर ननद के साथ मिलकर मुझे वह मेरे पिता को लाठी-डंडों से मारा पीटा एवं मेरे गहने उतरवा कर घर से भगा दिया।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments