बिहार से इलाज कराने आये युवक का गेस्ट हाउस के कमरे में मिला शव

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
वजीरगंज के मौलवीगंज क्षेत्र स्थित अलजीप गेस्ट हाउस में शुक्रवार को बिहार राज्य के गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय आशीष कुमार सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव गेस्ट हाउस के कमरे में पड़ा मिला। वह लखनऊ में किसी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए थे।
पुलिस के मुताबिक जांच-पड़ताल में सामने आया है कि आशीष कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, इलाज कराने के लिए लखनऊ आए थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
आंशका है कि बीमारी के चलते उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के भाई अजय सिंह का आरोप है कि गेस्ट हाउस में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है और न ही गेस्ट हाउस मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जब इसकी सूचना मृतक के भाई ने पुलिस को दी तब जाकर पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पूरे घटनाक्रम पर ये है रोशनी
बिहार राज्य के गोपालगंज क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय आशीष कुमार सिंह बीती 19 अगस्त 2025 को लखनऊ में किसी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि किसी शख्स के बताने पर वह वजीरगंज के मौलवीगंज क्षेत्र स्थित अलजीप गेस्ट हाउस में जाकर ठहरे थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया कोई जवाब न मिलने पर कमरे में जाकर देखा तो आशीष कुमार सिंह बेड पर मृत पड़े मिले।
आशीष के भाई अजय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि गेस्ट हाउस मालिक और वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मामले को दबाने का प्रयास किया। उन्होंने ने पुलिस को बताया कि उनसे आशीष की फोन पर बात हुई, जिससे यह लगा कि आशीष अधिक तकलीफ में।
भाई की आवाज में गड़बड़ी सुनते ही अजय घरवालों के साथ वजीरगंज क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे तो भाई को मृत पाया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पहले अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments