राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग उठी
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग उठी
किसान मसीहा का सम्मान, प्रदेश का गौरव अन्नदाता की भावनाओं को न करें आहत।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के पावन अवसर पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि लखनऊ स्थित 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' पर पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा तत्काल स्थापित की जाए। सुनील सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि भारत की कृषि और परंपरा की आत्मा है, जिसके सबसे सशक्त प्रहरी चौधरी चरण सिंह रहे हैं।
वर्तमान में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इस संदर्भ में सुनील सिंह ने तर्क दिया कि ग्रामीण भारत की आवाज और किसानों के हक के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले चौधरी चरण सिंह को इस स्थल से बाहर रखना प्रदेश के करोड़ों अन्नदाताओं के योगदान की अनदेखी करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मांग राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और उत्तर प्रदेश की वास्तविक विरासत के सम्मान से जुड़ी है। लोकदल अध्यक्ष ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चौधरी साहब जैसी महान विभूति को प्रेरणा स्थल में स्थान न देना किसानों की भावनाओं को आहत करने जैसा है, इसलिए सरकार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा कर किसानों को गौरवान्वित महसूस कराना चाहिए।


Comments