एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस*

*एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस*
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/ फ़तेहपुर
शासन की मंशानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाने के लिये तहसील प्राँगण के सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी एलपी शाक्य की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें 63 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाईं। जिनमें से 11 शिकायतों का मौके से निस्तारण कर दिया गया।
सर्वाधिक मामले राजस्व के रहे।
राजस्व के लम्बित मामलों को देखकर अपर जिलाधिकारी एल पी शाक्य का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया।
जिसपर उन्होंने राजस्वकर्मियों को सख्त चेवानी देते हुए कहा की आप लोग अपनी कामचोरी की आदत छोड़ दीजिए।
आप लोगों की कामचोरी का खामियाजा फरियादियों को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिये तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर काटते हुए भुगतना पड़ता है।
जिसमे फरियादियों का कीमती समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।
लेकिन आप लोगों की बला से। उन्होंने कहा कि अपनी आदतों में सुधार कर सभी लम्बित शिकायतों का निस्तारण दो दिवस के अन्दर मौके पर जाकर फरियादियों को संतुष्ट करते हुए करना सुनिश्चित करें। ना की घर अथवा आफिस में बैठकर फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगाकर। यदि दुबारा ऐसी शिकायत मिली तो कार्यवाही तँय है।
उन्होंने निर्वाचन कार्य मे लगे सभी विभागियों समेत बी एल ओ को निर्देशित करते हुए कहा की निर्वाचन सम्बन्धित सभी कार्यों को समय से पूरा कर लें।
एक भी मतदाता मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिए।
फर्जी और गलत नाम पाए जाने पर बी एल ओ के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इसलिये सभी बीएलओ निर्वाचन सम्बन्धित सभी कार्यों को सत्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें।
इस दौरान कोविड(19) नियमावली अनुपालन का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी एलपी शाक्य के अलावा उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह सीओ अंशुमान मिश्रा तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा के अलावा सभी थाने के थानाध्यक्ष व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments