बिजली निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर लोकदल का समर्थन और ऊर्जा मंत्री के घर घेराव की निंदा की है।

PPN NEWS
दिनांक: 22 जुलाई 2025
स्थान: लखनऊ
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने ऊर्जा विभाग के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों द्वारा ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के आवास का घेराव और इस पूरे घटनाक्रम पर लोकदल ने सरकार की निजीकरण नीति की तीखी आलोचना करते हुए कर्मचारियों के आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा है कि बिजली जैसे आवश्यक और जनहित से जुड़े विभाग का निजीकरण सीधे जनता के हितों पर हमला है। इससे न सिर्फ कर्मचारियों की नौकरी असुरक्षित होगी बल्कि आम उपभोक्ताओं पर इस महंगाई में महंगी बिजली का बोझ और बढ़ जाएगा,लोकदल ने इस घेराव को सरकार की उदासीनता का परिणाम बताया और स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जल्द ही इस मुद्दे पर सकारात्मक संवाद नहीं किया, तो लोकदल इस आंदोलन को और व्यापक जन समर्थन देने के लिए राज्यभर में जनजागरण अभियान शुरू करेगा।
सुनील सिंह ने यह भी कहा कि आंदोलनकारी कर्मचारियों की मांगें जायज़ हैं और सरकार को तुरंत निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाकर वार्ता की पहल करें।
लोकदल ने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की आवाज़ नहीं सुनी, तो पार्टी विधान सभा से सड़क तक आंदोलन को तेज करेगी।
Comments