एमएलसी प्रत्याशी अमित गुप्ता को व्यापारियों ने दिया समर्थन
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। नवम्बर 29, 20
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
एमएलसी प्रत्याशी अमित गुप्ता को व्यापारियों ने दिया समर्थन
शिक्षकों और अधिवक्ताओं के एक गुट ने भी दिया अमित गुप्ता को समर्थन
कौशाम्बी। इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन विधान परिषद एमएलसी के चुनाव में व्यापारी समाज के साथ-साथ शिक्षक और अधिवक्ताओं के एक गुट ने उन्हें समर्थन दे दिया है, इलाहाबाद झांसी स्नातक विधान परिषद एम एल सी के चुनाव में बीते 20 वर्षों से डॉ यज्ञदत्त शर्मा एमएलसी के पद पर विजई होते आ रहे हैं लेकिन व्यापारियों के नेता अमित गुप्ता के पर्चा दाखिल करने के बाद इस एमएलसी सीट की स्थिति बदल गई है जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री अजय पांडेय ने पत्र लिखकर अमित गुप्ता के समर्थन में मतदान करने की अपील अधिवक्ताओं से की है अधिवक्ताओं के एक गुट के डॉ यज्ञदत्त शर्मा से दूरी बनाने के बाद डॉ यज्ञदत्त शर्मा की जहां राह आसान नही दिखाई पड़ रही है वही अधिवक्ता समाज के एक गुट का खुला समर्थन मिलने के बाद इस एमएलसी सीट की गुणा गणित बदलती दिख रही है।
एमएलसी चुनाव के मतदान के ठीक पूर्व व्यापारी समाज के बिभिन्न संगठनों और उनके नेताओं द्वारा अमित गुप्ता को समर्थन दिए जाने से इस सीट पर एमएलसी प्रत्याशियों का मुकाबला रोचक हो गया है वैसे भी पहले से व्यापारी समुदाय के मतदाता अमित गुप्ता के साथ हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि जिला उपाध्यक्ष अरविंद केसरवानी सहित विभिन्न व्यापारी नेताओं ने एम एल सी प्रत्याशी अमित गुप्ता को समर्थन दे दिया हैं और उनके चुनाव प्रचार में व्यापारी नेता जी जान से कड़ी मेहनत कर मतदाताओं को अमित गुप्ता के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments