एस पी ने किया तीन थानों का औचक निरीक्षण व नगर भृमण
 
                                                            एस पी ने किया तीन थानों का औचक निरीक्षण व नगर भृमण
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
जनपद में कानून एवं शांति ब्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये शुक्रवार को पुलिस कप्तान सत्य पाल अंतिल ने बिन्दकी कोतवाली समेत जाफरगंज चाँदपुर थाने का औचक निरीक्षण कर कानून ब्यवस्था को और भी अधिक बेहतर बनाने के लिये आवश्यक सुझाव दिये।
एस पी समस्त थाना परिसरों समेत भोजनालय, कार्यालय, एवं पुलिस आवासों की साफ सफाई व महिला हेल्प डेस्क समेत कार्यालय के सभी दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया।
एस पी श्री अंतिल ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छोटी से छोटी शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शीघ्रता के साथ आवश्यक कार्यवाही करें। महिला अपराधों के प्रति विशेष सतर्कता बरतें।
उन्होंने कहा कि थाने में फरियादियों से सीधे संवाद करें। और उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराएँ
लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता के साथ पूर्ण करें। जिससे न्याय प्रक्रिया को समय से पूरा करा। पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके। एवं अपराधियों को सजा।
उन्होंने कहा कि अपराधियों से सख्ती से पेश आएं। एवं फरियादियों से मित्रवत ब्यवहार करें।
इस दौरान कप्तान श्री अंतिल ने पुलिस फोर्स के साथ सभी कस्बों का भृमण कर नगरीय जनता से सुरक्षा ब्यवस्थाओं को परखते हुए ब्यापारियों से उनकी समस्याएं भी जानी।
और उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन करते हुए कोविड(19)नियमावली अनुपालन का विशेष आग्रह किया।
इस अवसर पर पुलिस कप्तान सत्य पाल अंतिल के अलावा सर्किल के सीओ समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस बल व नगरीय ब्यापारी व सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान कोविड(19) नियमावली अनुपालन का विशेष ध्यान रखा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments