ओवरटेक को लेकर हुआ आपसी विवाद, युवक ने चलाई गोली
 
                                                            PPN NEWS
लखनऊ
ओवरटेक को लेकर हुआ आपसी विवाद, युवक ने चलाई गोली
आज कल की जिंदगी कुछ लोगों की कितनी तनाव भरी गुजर रही है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग बात बात पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र में आया है जहा गाड़ी को ओवरटेक करने पर बात इतनी बढ़ गयी की युवक ने गोली चला दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाव अनुज शुक्ला सीतापुर निवासी जो की पेशे से अध्यापक है अपनी कार से जा रहे थे कि मड़ियाव में अपने आगे जा रही ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगे। सूत्रों के अनुसार ट्रक वाला अनुज को कार निकलने की जगह नहीं दे रहा था। इस ओवरटेक को लेकर अनुज और ट्रक वाले में आपसी कहासुनी हो गयी। कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि गुस्साए अनुज ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकल ली और उसने ट्रक के टायर में गली मार दी।
जैसे ही इस बात की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को हुई वो फ़ौरन ही हरकत में आ गयी। पुलिस की सक्रियता से गोली चलाने वाला कार सवार युवक अनुज को पुलिस ने मय रिवाल्वर पकड़ लिया। फिलहाल गोली चलाने वाले युवक को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments