गाजीपुर पुलिस ने सात जुआरियों को किया गिरफ्तार*

गाजीपुर पुलिस ने सात जुआरियों को किया गिरफ्तार*

*गाजीपुर पुलिस ने सात जुआरियों को किया गिरफ्तार*


पी पी एन न्यूज



(कमलेन्द्र सिंह)


खागा/फ़तेहपुर

जुआ फड़ संचालन में रोकथाम के लिये चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत गाजीपुर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह व ब्रजेन्द्र कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मलाका गांव स्थित राधेश्याम की बाग में संचालित हो रही जुआ फड़ का भंडाफोड़ करते हुए लगभग सात जुआरियों को रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये गये जुआरियों की जामा तलाशी व फड़ से 5400 रुपये की नगदी व 52 अदद ताश के पत्ते भी बरामद किया है।

गिरफ्तार किये गये जुआरियों में सोनू सिंह उर्फ त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम शामियाना थाना गाजीपुर, नीरज पुत्र श्याम बाबू निवासी ग्राम मलाका थाना गाजीपुर, शंकर गुप्ता पुत्र स्व०सत्य नारायण निवासी शकुन नगर थाना सदर कोतवाली, अजय पुत्र गंगा प्रशाद निवासी हरिहरगंज थाना सदर कोतवाली फ़तेहपुर, ज्ञान दत्त तिवारी पुत्र शालीगराम तिवारी, बुद्ध राम पुत्र शिवबाला व धनराज पुत्र बदलूराम निवासी गण ग्राम मलाका थाना गाजीपुर हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी जुआरी पेशेवर जुआरी हैं।

जो लम्बे समय से क्षेत्रीय फडों के अलावा अंतर्जनपदीय फडों में हार जीत के दाँव लगा लाखों के वारे न्यारे करते आये हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *