शहर के इलाके हो या ग्रामीणों के इलाके बढ़ते लूटपाट व चोरी की घटनाएं
लखनऊ शहर के इलाके हो या ग्रामीणों के इलाके बढ़ते लूटपाट व चोरी की घटनाएं कहीं ना कहीं एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। अधिकतर जितने भी अभियुक्त पकड़े जाते हैं उनमें सभी युवा वर्ग के अभियुक्त होते हैं। कहीं ना कहीं बेरोजगारी की मार से युवा वर्ग रास्ते से भटक रहे हैं और गंभीर अपराध जैसे मामलों में सामने आ रहे हैं ।
ताजा मामला थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा चोरी करके भागते समय ग्रामीणों की मदद से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गुड्डू पासी पुत्र रामपाल पासी निवासी तिवारीपुर थाना मछरेहटा जिला सीतापुर का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि गुड्डू पासी व उसके साथियों ने मिलकर एक घर में घुसकर चोरी करके भाग रहे थे । तभी पड़ोसियों ने उसे देख लिया और उसकी सूचना पुलिस को दी । और पुलिस ने गुड्डू और उसके साथियों को हिरासत में लेकर मुकदमा संख्या 40/2021 धारा 457/380 पंजीकृत करके पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments