यातायात में सुधार के लिए प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर किया गया रवाना
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ, 17 फरवरी।
रिपोर्ट, मोनू सफी
कमिश्नरेट लखनऊ में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु आज दिनांक 17-02- 2021 को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ ख्याति गर्ग के द्वारा SEVAMOB एनजीओ के द्वारा महिंद्रा के सहयोग से एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अटल चौक हजरतगंज  से रवाना किया गया l
यह प्रचार वाहन SEVAMOB एनजीओ के सदस्यों के साथ अगले 15 दिवस तक लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर यातायात का अनुपालन न करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करेंगे l
उक्त संस्था के द्वारा कुल 10,000 लीफलेट तैयार किए गए हैं l इनमें यातायात के नियमों व निर्देशों का उल्लेख किया गया है l
इस कार्यवाही का उद्देश्य जनसामान्य में अधिक से अधिक यातायात नियमों का प्रचार प्रसार है l
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चंद रावत, SevaMob डिस्टिक हेड विवेक मिश्रा व यातायात पुलिस टीम मौजूद थी l
यातायात पुलिस द्वारा SEVAMOB एनजीओ को उक्त कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया गया l
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments