जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किया कीट नाशक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण*

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किया कीट नाशक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण*

*जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किया कीट नाशक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण*


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


फ़तेहपुर।

कीटनाशक दवा की दुकानों अवैध रूप से की जा रही नकली कीट दवाओं की बिक्री की लगातार प्रमुख अखबारों मे प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञानरत रखते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ हथगाँव विकास खण्ड की कमलेश खाद भण्डार व धाता विकास खण्ड के रक्षपालपुर तिराहे स्थित आस्था कृषि केन्द्र मे आकस्मिक छापेमारी की जहां उन्होंने पाया कि दुकानदारों द्वारा बगैर वैध लाइसेंस के दुकान से खराब गुणवत्ता वाली नकली  कीटनाशक की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी।

और नकली  कीटनाशक का भंडारण भी किया गया था।

जिस पर उन्होंने दोनों दुकानदारों के ऊपर बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से नकली कीटनाशक बेंचने का मुकद्दमा दर्ज कराया है। व कुछ संदिग्ध कीटनाशक दवाओं के सैम्पल लेकर परीक्षण के लिये भी भेजा है।

वहीं टीम की आकस्मिक छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। जो की अपनी अपनी दुकानों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गये।

मामले के बावत जिला कृषि रक्षा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

हथगाँव की दुकान से नकली विसपायरी बैक सोडियम व रक्षपाल पुर की दुकान से साइपरमैथरीन 25 प्रतिशत ईसी प्रोफेनोफास 40 प्रतिशत साइपरमेप्रिन04 प्रतिशत के नमूने भरकर परीक्षण के लिये भेजा गया है।

दोनों ही दुकानदारों के खिलाफ बगैर लाइसेंस व नकली कीटनाशक दवा बेंचने  व भण्डारण करने का मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है। कि वो बगैर वैध लाइसेंस लिये कीटनाशक विक्रय एवं भण्डारण का कार्य हरगिज ना करें।

कीटनाशी लाइसेंस के लिये कृषि विभाग की वेबसाइट पर जनहित गारंटी लिंक के माध्यम से निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।

यदि कोई भी दुकानदार बगैर लाइसेंस अथवा नकली कीटनाशक दवाओं की बिक्री अथवा भण्डारण करते हुए पाया जाता है।

तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *