जिला पूर्ति अधिकारी ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की लागू*

*जिला पूर्ति अधिकारी ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की लागू*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
शासन के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों की राशन उपलब्धता की सुविधा के जिला पूर्ति अधिकारी ने जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की है।
जिसका विशेषतः लाभ प्रवासी मजदूरों को मिलता है।
जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता अपने राशन कार्ड पर किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपना खाद्यान्न ले सकता है।
भले ही उसका राशन कार्ड कहीं का बना हो।
उन्होंने जनपद के सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों को वन नेशन वन राशन कार्ड पोर्टबिलिटी योजना एवं लाभ की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं।
साथ ही प्रवासी मजदूरों को आवश्यक रूप से यह जानकारी दी जाए कि राशन कार्ड के पोर्टबिलिटी के लिये उनकी आधार की फीडिंग होना अनिवार्य है।
राशन कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न कितनी मात्रा एवं मूल्य पर निर्धारित किया गया है। इसकी भी जानकारी दे।
उन्होंने कहा की किसी भी दशा में कोई पात्र प्रवासी मजदूर खाद्यान्न पाने से वंचित न रहें।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
Comments