जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल पर आवागमन ठप

पी पी एन न्यूज
जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल पर आवागमन ठप
(कमलेन्द्र सिंह)
किशनपुर/फतेहपुर किशनपुर में यमुना नदी पर बने पीपा पुल पर एक बार फिर से जलस्तर बढ़ने से आवागमन ठप हो गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को फिर से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
किशनपुर और दादो में बने पीपा पुल पर आवागमन शुरू ही हुआ था की एक बार फिर से आवागमन पर बाधा उत्पन्न हो गई है,राहगीरों को फिर से आने जाने के लिए कड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है बता दे कि आमतौर पर यह पीपा पुल नवंबर व दिसंबर माह में बनकर तैयार हो जाता है लेकिन इस साल समान की कमी हो जाने की वजह से यह पुल जनवरी में बनकर तैयार हुआ था।
इस पर आवागमन शुरू ही हुआ था कि दूसरे ही दिन बाधा उत्पन्न हुई और इस पुल का पीपा अचानक से डूब गया जिसके बाद कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करते हुए इसे बना कर तैयार किया लेकिन रविवार की रात अचानक से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल का एक सिरा यमुना नदी पर डूब गया जिसके बाद लोगों को फिर से आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही इस हालात पर पुल को देखते हुए कर्मचारियों ने दोनों तरफ डोरिया बांधकर पुल पर आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया है।
वही पुल में आवागमन बंद हो जाने के कारण व्यापारी और राहगीरों में भारी निराशा देखी गई है व्यापारियों ने कहा कि पुल बनने से कुछ आशा जगी थी जोकि पुल टूटने के साथ ही टूट गयी वही स्कुल आने वाले छात्रों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही लोकनिर्माण के आवर अभियंता उमेश चन्द्र ने माघ मेले के कारण यमुना में अचानक पानी छोड़ा गया जिससे बाढ़ आ गई विभाग के कर्मचारियों को लगा कर रास्ता सही कराया जा रहा। दो तीन दिन में पुल सुचारू रूप से चालू हो जाएगा।
Comments