जनसेवा के धर्म को संपूर्ण निष्ठा से निभाता रहूंगा : दिनेश प्रताप सिंह

जनसेवा के धर्म को संपूर्ण निष्ठा से निभाता रहूंगा : दिनेश प्रताप सिंह
बछरावां रायबरेली
लोकार्पण एवं शिलान्यास के क्रम में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने बछरावां विकासखंड में जिला पंचायत एवं एमएलसी निधि द्वारा कराए गए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया। शिलान्यास के क्रम में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने बछरावां विकासखंड क्षेत्र के उमरपुर गांव को बड़ी सौगात देते हुए बिजरी तालाब से हरदोई ड्रेन तक जलमार्ग तथा गांव में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया उपस्थित जनसमूह ने एमएलसी को अंगवस्त्र भेंटकर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बछरावां विकासखंड के अंतर्गत उमरपुर, सेहंगो, सुदौली,नगर पंचायत बछरावा में लोगों को संबोधित करते हुए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया व कहा कि अवसर मिलते रहने पर वो आगे भी जनसेवा के धर्म को संपूर्ण निष्ठा से निभाते रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि मैं अपने बड़े बुजुर्गों सही सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उनके इसी आशीर्वाद और सहयोग के फल स्वरुप मैं आज रायबरेली में जनसेवा के अपने सपनों को जी पा रहा हूं, मैंने हमेशा विकास व जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी है। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह रंजीत यादव देवी बक्स सिंह नानके सिंह सौरभ सिंह अंशु सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Comments