कन्टेनर से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

पी पी एन न्यूज
कन्टेनर से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत
(कमलेन्द्र सिंह)
चौडगरा/ फ़तेहपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बडौरी टोल प्लाजा के पास पति के साथ बाइक से इलाज कराने जा रही महिला की कन्टेनर से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पाली खेड़ा गाँव निवासी जयसिंह यादव अपनी पत्नी संगीता यादव का इलाज कराने बाइक से फ़तेहपुर मुख्यालय जा रहे थे तभी जैसे ही बाइक सवार दम्पति बडौरी टोल प्लाजा के नजदीक पहुँचे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कन्टेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप संगीता बाइक से नीचे गिर गई। जिनके ऊपर कन्टेनर का पिछला पहिया चढ़ गया। फलस्वरूप संगीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिस पर घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकी कन्टेनर को चालक समेत पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया। जिन्हें नाते रिश्तेरदार ढाँढस बंधाते रहे। मृतका अपने पीछे पति जयसिंह व दो मासूम पुत्रों अनुराग 4 वर्षीय कोमल 7 वर्षीय को रोता बिलखता छोड़ गई। मामले के बावत कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पति की दी हुई तहरीर के आधार पर कन्टेनर चालक के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
Comments