कोषागार में खजांची के पद पर सेवा देने के उपरांत वरिष्ठ खजांची पदसे हुए सेवानिवृत्त

कोषागार में खजांची के पद पर सेवा देने के उपरांत वरिष्ठ खजांची पदसे हुए सेवानिवृत्त

कोषागार में खजांची के पद पर सेवा देने के उपरांत वरिष्ठ खजांची पदसे हुए सेवानिवृत्त 



श्री बाजपेई की 40 साल सेवाकाल में रही बेदाग छवि (कोषाधिकारी  जितेंद्र कुमार)



रायबरेली। बताते चलें कोषागार रायबरेली में 40 साल सेवा देने के उपरांत वरिष्ठ खजांची के पद से सेवानिवृत्त हुए शिव गोपाल बाजपेई को कोषाधिकारी व सहयोगियों ने दी भावभीनी विदाई। जानकारी के अनुसार बताते चलें शिव गोपाल बाजपेई पुत्र स्वर्गीय रामफेरन बाजपेई की प्रथम तैनाती  1981 में खजांची के पद पर रायबरेली कोषागार में ही हुई थी श्री वाजपेई ने अपने जीवन के 40 साल लोगों की सेवा में लगाया 40 साल सेवा देने के उपरांत वे 31 जनवरी 2021 को वरिष्ठ खजांची के पद से सेवानिवृत्त हुए इस इस मौके पर कोषाधिकारी जीतेंद्र कुमार सहित कोषागार स्टॉप व साथ रहे सहयोगीयों ने श्री वाजपेई को फूल माला वह अंग वस्त्र पहनाकर तथा अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ ना कुछ भेंट देकर विदाई की। साथ में उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर बोलते हुए जिला कोषाधिकारी  जितेंद्र कुमार ने बताया कि श्री बाजपेई ने जीवन के 40 साल रायबरेली जिला के विभिन्न तहसीलों मे महाराजगंज, तिलोई, लालगंज डलमऊ,आदि में खजांची के रूप में कार्य करते हुए लोगों की सेवा सत्य निष्ठा कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया। इनके द्वारा दी गई सेवा से आम जनता के साथ साथ अधिकारी सहित सहयोगी भी संतुष्ट थे और इनकी छवि बेदाग रही। यही कारण रहा कि खजांची के पद पर नियुक्ति पाने के बाद अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के कारण पदोन्नति पाकर वरिष्ठ खजांची के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं इनका व्यवहार अपने अधिकारी सहयोगियों समस्त स्टाफ के साथ ही स्टांप वेंडर जनता के प्रति बढ़िया रहा। अंत में सेवानिवृत्त श्री बाजपेई ने उपस्थित अधिकारियों का स्टाफ व सहयोगीयों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा इन 40 साल में जो प्रेम और स्नेह मिला है उसे मैं सदैव याद रखूंगा आज मुझे एहसास हो रहा है कि मैं अपने परिवार से बिछड़ रहा हूं इस परिवार ने हमेशा सुख दुख में साथ दिया बोलते वक्त श्री बाजपेई की आंखें नम थी। इस मौके पर कोषाधिकारी जितेंद्र कुमार, गुरु प्रसाद यादव, पेंशनर बाबू,श्री बाजपेई  का बेटा कुलदीप बाजपेई सहित कोषागार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *